Maharana Pratap & Ram Prasad
महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन उनका एक हाथी भी था जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उदयपुर के टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र में महाराणा प्रताप और उनके प्रिय हाथी की प्रतिमा लगाई गई है जो उनका प्रेम बयां करती है। इसका विवरण वहां दिया गया है।दरअसल, रामप्रसाद हाथी का उल्लेख अल बदायूंनी ने जो मुगलों की ओर से हल्दीघाटी के युद्ध में लड़ा था ने अपने एक ग्रन्थ में किया है । वो लिखता है कि जब महाराणा पर अकबर ने चढ़ाई की थी तब उसने दो चीजों को बंदी बनाने की मांग की थी एक तो खुद महाराणा और दूसरा उनका हाथी रामप्रसाद।महाराणा प्रताप का हाथी रामप्रसाद इतना समझदार व ताकतवर था कि उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था और उस हाथी को पकडने के लिए 7 हाथियों का एक चक्रव्यूह बनाया था और उन पर 14 महावतों को बिठाया तब कहीं जाके उसे बंदी बना पाए थे। अकबर ने उसका नाम पीरप्रसाद रखा था। रामप्रसाद को मुगलों ने गन्ने और पानी दिया पर उस स्वामिभक्त हाथी ने 18 दिन तक मुगलों का न दाना खाया और न पानी पीया और वो शहीद हो गया तब अकबर ने कहा था कि 'जिसके हाथी को मैं मेरे सामने नहीं झुका पाया उस महाराणा प्रताप को क्या झुका पाऊंगा।' A
जय महाराणा | जय राजपूताना
.
.
.
.
______________________________
Like ❤ Follow ➕ Share ✅ Mention 🔖
🔸
🔸@humara_rajputana
#jairajputana #jaimaabhavani #jaisriram #jaihanuman #maharanaji #shivajimaharaj #sanatan_dharm #prthvirajchauhan #mihirbhojpratihar #monarchy #rajputana #memes #post #history #jodhpur #rajputpage #akhandrajputana #hailrajputana #hailkshatriya #hailaryavarth #bhagatsingh #indianarmy #rajputanarifles #rajputanaregiment #kshatriya_rajput #veer_bhogya_vasundara #admin #kuldeep_singh_rajput #follow Follow us at Insta #like #share
Comments
Post a Comment